back to top
16.7 C
Edmonton

Surya Grahan 2024 Date And Time: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण यहां दिखाई देगा, जानें क्या लगेगा सूतक काल

0
(0)

Surya Grahan 2024 Date And Time: इस साल 2024 में पितृ पक्ष बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान दो ग्रहण भी पड़ रहे हैं. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कल 18 सितंबर, 2024 को लगा था, अब इसके कुछ समय बाद सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. आइए जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त, अब अगले वर्ष होलिका दहन के दिन लगेगा पहला ग्रहण

Surya Grahan 2024: इतनी देर का होगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानिए तिथि व समय

Surya Grahan 2024: पितृपक्ष के साए में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें समय

Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण ?

पंचांग के अनुसार साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण यानी साल का चौथा ग्रहण 15 दिन बाद दो अक्टूबर को लगेगा.

कितनी देर का होगा सूर्यग्रहण ?

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और इसकी समाप्ति रात 3 बजकर 17 मिनट पर होगी.

क्या भारत में नजर आएगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?

साल का दूसरा सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा.

क्या होगा सूतक काल ?

क्योंकि ये सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

क्या होता है सूतक काल ?

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य ग्रहण के 8 घंटे पहले से सूतक काल लग जाता है और इस अवधि में सूतक काल और ग्रहण के नियमों का पालन करना पड़ता है. लेकिन जिस क्षेत्र में दिखाई देता है, वहीं सूतक काल मान्य होता है.

कहां कहां नजर आएगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?

अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, दक्षिणी अमेरिका, पेरू, आर्कटिक और फिजी आदि देशों में देखा जा सकेगा.


Read the Orignal article here

Shaurya Punj

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?